9 फरवरी को सामूहिक विवाह योजना के तहत होगा 150 जोड़ो का विवाह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

9 फरवरी को सामूहिक विवाह योजना के तहत होगा 150 जोड़ो का विवाह

देवरिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ''मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अन्तर्गत जनपद में 9 फरवरी 2019 को 150 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया जाना है। उक्त योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग क


9 फरवरी को सामूहिक विवाह योजना के तहत होगा 150 जोड़ो का विवाह
देवरिया।  समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ''मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अन्तर्गत जनपद में 9 फरवरी 2019 को 150 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया जाना है। उक्त योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये हो, के पुत्रियों क शादी क शादी के संचालित है। 

योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विवाहित कन्या के खाते में 20 हजार रुपये (25 हजार विधवा, परित्यक्ता के मामले में), 10 हजार रुपये का(5 हजार रुपये विधवा, परित्यक्ता के मामले में) कन्या को गृहस्थी की सामग्री तथा वस्त्र-आभूषण आदि दिया जायेगा तथा 5 हजार रुपये भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया जायेगा। लडका व लडकी उप्र के किसी भी जनपद के निवासी हानी चाहिये। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति अपनी पुत्री की शादी हेतु 6 फरवरी 2019 तक सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवश्यक प्रमाण पत्र यथा- आवेदक या लडकी का 2-2 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, लडकी व लडके का आधार कार्ड, लडकी के बैंक पासबुक की छायाप्रति, जाति आय प्रमाण पत्र(तहसील द्वारा निर्गत) तथा लडकी का उम्र प्रमाण पत्र(शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार) जमा करना होगा।