UP के अर्नव को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने दी 2 करोड़ रुपये की स्कॉरशिप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

UP के अर्नव को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने दी 2 करोड़ रुपये की स्कॉरशिप

नोएडा सेक्टर-93 में रहने वाले अर्नव मिश्र को अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में इकोनोमिक्स एवं कंप्यूटर साइंस में स्नातक करने का मौका मिला है। विवि उनके पूरी पढ़ाई का खर्च उठाएगी। पढ़ाई के दौरान आने वाले दो करोड़ रुपये का खर्च विवि की तरफ से उनको छात


UP के अर्नव को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने दी 2 करोड़ रुपये की स्कॉरशिपनोएडा सेक्टर-93 में रहने वाले अर्नव मिश्र को अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में इकोनोमिक्स एवं कंप्यूटर साइंस में स्नातक करने का मौका मिला है। विवि उनके पूरी पढ़ाई का खर्च उठाएगी। पढ़ाई के दौरान आने वाले दो करोड़ रुपये का खर्च विवि की तरफ से उनको छात्रवृति के तौर पर दिए जाएंगे।

अर्नव को यह मुकाम अमेरिका के विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित स्कॉलस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट (एसएटी) पास करने के बाद हासिल हुआ।

इसमें विश्वभर के 60 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था। केवल 20 छात्रों को यह मौका मिला। अर्नव एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं के साइंस के छात्र हैं।