जुगाड़ से तैयार की बैटरी से दौड़ने वाली बाइक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

जुगाड़ से तैयार की बैटरी से दौड़ने वाली बाइक

शाजापुर, मप्र। फेब्ररीकेशन का कार्य करने वाले एक युवा ने बैटरी से दौड़ने वाली बाइक बनाई है। यह बाइक दो घंटे के चार्जिंग में 60 किमी तक दौड़ेगी। इसमें 20 हजार रुपए का खर्च आया है। युवा सुल्तान नागौरी ने बताया वे पुरानी बाइकों को मोडिफाई करते हैं। हाल ह


जुगाड़ से तैयार की बैटरी से दौड़ने वाली बाइकशाजापुर, मप्र।  फेब्ररीकेशन का कार्य करने वाले एक युवा ने बैटरी से दौड़ने वाली बाइक बनाई है। यह बाइक दो घंटे के चार्जिंग में 60 किमी तक दौड़ेगी। इसमें 20 हजार रुपए का खर्च आया है। युवा सुल्तान नागौरी ने बताया वे पुरानी बाइकों को मोडिफाई करते हैं।

हाल ही में कसेरा बाजार के भरत सोनी की पुरानी बाइक को मोडिफाई किया है। पुरानी बाइक पेट्रोल की जगह बैटरी के जरिए दौड़ेगी। ई-रिक्शा की तर्ज पर इसमें बैटरी व मोटर लगाई गई है। बैटरी को दो घंटे चार्ज करने पर बाइक 60 किमी तक चल सकेगी। सुल्तान पूर्व में भी कई बाइकों को मोडिफाई कर चुके हैं।