ATM कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं इस तरह आपका भी अकाउंट न हो जाए खाली

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

ATM कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं इस तरह आपका भी अकाउंट न हो जाए खाली

देशभर के तमाम बैंकों ने ऑनलाइन और एटीएम से धोखाधड़ी रोकने के लिए ईएमवी चिप वाले डेबिट कार्ड जारी किए हैं। इससे पहले मैग्नेटिक कार्डों का इस्तेमाल होता था। सभी बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक निर्देश के बाद अपने ग्राहकों को फ्री में चिप व


ATM कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं इस तरह आपका भी अकाउंट न हो जाए खालीदेशभर के तमाम बैंकों ने ऑनलाइन और एटीएम से धोखाधड़ी रोकने के लिए ईएमवी चिप वाले डेबिट कार्ड जारी किए हैं। इससे पहले मैग्नेटिक कार्डों का इस्तेमाल होता था।

सभी बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक निर्देश के बाद अपने ग्राहकों को फ्री में चिप वाले एटीएम व डेबिट कार्ड जारी किए हैं, हालांकि कई बैंक अभी जारी कर रहे हैं। वहीं अब शातिर चोरों ने चिप वाले एटीएम कार्ड से भी धोखाधड़ी करने का तरीका निकाल लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अपराधी एटीएम कार्ड धारकों को फोन कर रहे हैं और लोगों से नया कार्ड लेने के बारे में पूछ रहे हैं। ऐसे में जब कोई शख्स कहता है कि हां, उसे नया कार्ड चाहिए तो फोन पर बात कर रहा अपराधी अपने आप को बैंककर्मी बताता है। इसके बाद लोगों के पास कॉल करने वाला ठग कहता है कि आपके कार्ड की जानकारी बैंक में जमा नहीं है।

ऐसे में आप अपने कार्ड की पूरी जानकारी दें। साथ ही ऐसा नहीं करने पर वह कार्ड को बंद करने की धमकी देता है। ऐसे में धमकी के बाद कम पढ़े-लिखे लोग या फिर बुजुर्ग लोग डर जाते हैं और कार्ड की पूरी जानकारी उसे दे देते हैं। इसके बाद वह ठग आसानी से अकाउंट खाली कर देता है।