शहर व गांव के चौराहों पर मिलेगी मोबाइल ब्लड वैन में रक्तदान की सुविधा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

शहर व गांव के चौराहों पर मिलेगी मोबाइल ब्लड वैन में रक्तदान की सुविधा

आगरा। अब रक्तदान करने के इच्छुक लोगों को ब्लड बैंक तक जाने की जरूरत नहीं होगी। चलता फिरता ब्लड वैन शहर के चौराहों व उनके नजदीक के स्थानों पर मिलेगा। लोकहितम ब्लड बैंक ने एक भव्य समारोह में शहर की पहली रक्त संग्रह वैन का लोकार्पण राज्य रक्त संचरण परि


शहर व गांव के चौराहों पर मिलेगी मोबाइल ब्लड वैन में रक्तदान की सुविधा
आगरा। अब रक्तदान करने के इच्छुक लोगों को ब्लड बैंक तक जाने की जरूरत नहीं होगी। चलता फिरता ब्लड वैन शहर के चौराहों व उनके नजदीक के स्थानों पर मिलेगा। ‌लोकहितम ब्लड बैंक ने एक भव्य समारोह में शहर की पहली रक्त संग्रह वैन का लोकार्पण राज्य रक्त संचरण परिषद् की सचिव डॉ० गीता अग्रवाल, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक हेमलता दिवाकर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० मुकेश कुमार वत्स ने फीता काट कर इस सेवा का शुभारंभ किया | ‌‌ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान कर सकें, इसके लिए कंपनियों, ऑफिसों व शहर की आरडब्ल्यूए से संपर्क किया जाएगा। अब जहां भी लोग रक्तदान करने की इच्छा जताएंगे, वहां मोबाइल ब्लड वैन  उपलब्ध हो सकेगी |

‌लोकहितम ब्लड बैंक के निर्देशक अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान कम होने का मुख्य कारण ब्लॉक, तहसील व दूर-दराज के गांवों में रक्तदान की सुविधा नहीं मिल पाने, दूरी व समय के अभाव में रक्तदाताओं के ब्लड बैंक या रक्तदान शिविरों तक नहीं पहुंचने की बात सामने आई साथ ही ऑफिस, फैक्ट्रियों में कर्मचारियों ने समय आभाव का तर्क दिया। इन सभी जगहों मोबाइल रक्त संग्रह वैन द्वारा रक्तदान की सुविधा उपलब्ध कराके रक्तदान को बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर नवीन जैन, डॉ० रामबाबू हरित, माधव श्याम त्रिपाठी, शरद मित्तल, संजीव जैन, अतुल बंसल, राकेश जैन, महेंद्र सिंघल, पंकज अग्रवाल, राकेश मंगल, प्रदीप अग्रवाल, अनिल चंद्र अग्रवाल, दिनेश जैन, नीरज गर्ग, विशन चंद्र अग्रवाल, डॉ० मुनीश्वर गुप्ता, डॉ० पुनीत अग्रवाल, डॉ० पंकज भाटिया, सविता अग्रवाल,दिनेश बंसल कातिब, सुनील विकल आदि मौजूद रहे |
रक्तदाताओं की संख्या कम होने से मांग के अनुरूप रक्त एकत्रित नहीं हो पा रहा है जबकि आगरा में प्रतिदिन 400 से 450 यूनिट विभिन्न ब्लड कॉम्पोनेन्ट की आवश्यकता होती है | इसकी पूर्ति के लिए 150 यूनिट रक्त की आवश्यकता है जिससे 150 यूनिट आर बी सी,150 यूनिट प्लेटलेट्स और 150 यूनिट प्लाज्मा तैयार हो जाएगा । एयरकंडीशन बस में ब्लड की जांच करने के साथ-साथ ब्लड को सुरक्षित रखने के आधुनिक उपकरण डॉक्टर व ट्रैंड स्टाफ भी मौजूद होंगे। इसमें एक साथ तीन लोग रक्तदान कर सकेंगे।