ट्रक और बस की भिड़ंत में बस सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

ट्रक और बस की भिड़ंत में बस सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल

रुडकी। हरिद्वार रोड स्थित बेलड़ी गांव के निकट ट्रक और बस की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुघर्टना के दौरान बस में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों आनन-फानन में 108 की मदद से सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के अधिकतर घायल


ट्रक और बस की भिड़ंत में बस सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल रुडकी। हरिद्वार रोड स्थित बेलड़ी गांव के निकट ट्रक और बस की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुघर्टना के दौरान बस में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों आनन-फानन में 108 की मदद से सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के अधिकतर घायलों को भेज दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल चार बस सवार को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया।

सिडकुल इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित एलईडी बनाने वाली हैलोनक्सि टेक्नोलॉजी कंपनी के लगभग 20 कर्मचारियों से भरी एक बस रुड़की आ रही थी। जैसे ही बस ब्रह्मपुरी गांव के निकट पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गयी। यह घटना इतनी भयंकर थी कि दुर्घटना होते ही चीख -पुकार शुरू मच गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए।

किसी तरह लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों को बस से बाहर निकलना शुरू किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाल अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने चार कर्मियों को गंभीर घायल देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि 8 लोगों ने सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार लिया।

घटना के बाद ट्रक चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया जबकि घटना के बाद ट्रक भी मौके पर ही पलट गया। इसके बाद घंटों तक हाईवे जाम की स्थिति बन गयी, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि घायलों में उमेश चंद यादव पुत्र अजब सिंह यादव निवासी ग्राम गुलाबपुरा जिला इटावा उत्तर प्रदेश, कुंदन कुमार सिंह पुत्र किरण कुमार सिंह निवासी छपरा बिहार, हाल निवासी गणेश चौक कोतवाली गंगनहर, गुलशन भारती पुत्र महेंद्र सिंह निवासी लेबर कॉलोनी कुतुबशेर सहारनपुर, राजकुमार पुत्र केशोराम निवासी भंगेड़ी महावतपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, बालेन्द्र पुत्र कंवरपाल निवासी शंकरपुरी कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, देवी शर्मा पुत्र बुद्धा सिंह, निवासी खादर मोहननगर बुलंदशहर, सुरजीत पुत्र मक्खन सिंह निवासी खेड़ा-नकुड़ सहारनपुर,नरेश पुत्र बीरू निवासी बडग़ांव चिलकाना सहारनपुर, दिनेश पाल पुत्र जय प्रकाश निवासी मोहनपुरा रुड़की, वीरेंद्र पुत्र ध्यान सिंह हाल निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली हरिद्वार, मूल निवासी ग्राम लखचोरी बिटोलखाल पौड़ी, अनिल पुत्र अमृतलाल निवासी जयसिंह, दयाल बाग कॉलोनी कोतवाली गंगनहर रुड़की शामिल हैं।