रामपुर के चुनावी दंगल में 11 प्रत्याशी फाइनल, मिले चिह्न

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

रामपुर के चुनावी दंगल में 11 प्रत्याशी फाइनल, मिले चिह्न

रामपुर। लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी लीना कपूर पत्नी संजय कपूर ने नाम वापस ले लिया। इसके बाद चुनाव में 11 प्रत्याशी बाकी हैं। जिनको चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए। 28 मार्च से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया में 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया


रामपुर के चुनावी दंगल में 11 प्रत्याशी फाइनल, मिले चिह्न रामपुर। लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी लीना कपूर पत्नी संजय कपूर ने नाम वापस ले लिया। इसके बाद चुनाव में 11 प्रत्याशी बाकी हैं। जिनको चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए। 28 मार्च से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया में 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था।

पांच अप्रैल को जांच में संयुक्त प्रगतिशील सपा के संजय सक्सेना समेत पांच नामांकन खारिज हो गए। बाकी 12 प्रत्याशियों में कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर की पत्नी लीना कपूर ने नाम वापस ले लिया। अब 11 प्रत्याशियों को निम्न लिखित चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं।

इसमें भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को कमल, सपा प्रत्याशी आजम खां को साइकिल, कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रदा को हाथ का पंजा, माईनॉर्टीज डेमोक्रेटिक पार्टी के अरशद वारसी को क्रेन, आल इंडिया माईनॉर्टीज फ्रंट के इशरत खान को गन्ना किसान, यूनाईटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट के मोहम्मद खुर्शीद को फ्राइंग पैन, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के सरोज को कैरम बोर्ड, निर्दलीय जावेद खां को फूल गोभी, नईम को भिंडी, समीना बेगम को आटो रिक्शा, हनीफ खां को कप प्लेट का निशान मिला है।