50 व 25 हजार के 2 ईनामी बदमाश गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

50 व 25 हजार के 2 ईनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले में नए कप्तान के आने के बाद से एनकाउंटरों की झड़ी ही लग गयी है । एसएसपी ने थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए है कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाशत नहीं की जाएगी । पिछले लगभग 15 घंटे के अंदर जिले की पुलिस ने दो शातिर बदम


50 व 25 हजार के 2 ईनामी बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद।  जिले में नए कप्तान के आने के बाद से एनकाउंटरों की झड़ी ही लग गयी है । एसएसपी ने थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए है कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाशत नहीं की जाएगी । पिछले लगभग 15 घंटे के अंदर जिले की पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है । जिनमें एक 50 तो दूसरा 25 हजार का ईनामी बताया जा रहा है।
शनिवार सुबह 11.30 बजे के करीब हुई मुठभेड़ के बाद कविनगर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोचा है । शातिर पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । पुलिस की माने तो शातिर पर शामली से 50 हजार का ईनामी है। क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि गोविंदपुरम चौकी के पास पुलिस की टीम चैकिंग कर रही थी । इसी दौरान एक बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने के लिए कहा गया । लेकिन वे लोग बाइक की रफ्तार तेज कर बापूधाम रोड़ पर भागने लगे । इसी दौरान पुलिस ने पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और दूसरी चौकियों को इसबात की सूचना सेट पर दी । डबल टंकी के पास पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी । जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी । इसदौरान जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश को
जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा । घायल को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है । बदमाश की पहचान धर्मेंद्र उर्फ टिंडी पुत्र इंद्रपाल निवासी भरतपुर , राजस्थान के रुप में हुई है। जिसके बास से एक बाइक व पिस्टल भी बरामद किया है । सीओं ने बताया कि धर्मेंद्र शातिर किस्म का अपराधी जिसपर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमें दर्ज है । उन्होंने बताया कि शातिर जनपद शामली से 2017 में हुई लूट में फरार चल रहा था। जिसके चलते
उसपर 50 हजार का ईनाम घोषित है। जिसका पता लगाया जा रहा है। शातिर से पूछताछ कर उसके द्वारा की गयी अन्य घटनाओं के बारे में भी पता लगाया जा रहा है । वही देर लोनी पुलिस ने भी एक 25 हजार के ईनामी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है । जिसके कब्जे से अवैध असलाह व बाइक भी बरामद की है । क्षेत्राधिकारी लोनी राजकुमार पांडे ने बताया कि देर रात बंथला चौकी के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी दौरान एक स्कूटी सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए है । जिन्हें चैकिंग कर पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया । स्कूटी सवारों द्वारा वाहन न रोकने पर पुलिस ने उनका पीछा किया
तो, उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और चिरौडी की तरफ भागने लगे । इसके बाद सेट पर अन्य पुलिस चौकी प्रभारियों को इसबाबत सूचना दी गयी ।