हादसे में एक ही परिवार के 6 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

हादसे में एक ही परिवार के 6 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल

मुरादाबाद (इफ्तेखार अर्शी)। मुरादाबाद हाईवे पर बीती रात हैंग कर सड़क हादसा पेश आया। बर्थडे पार्टी की दावत खाकर वापस लौट रहे मेहमानों की ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे किनारे खाई में पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली में दबने राम पानी में डूबने की वजह से 6 लोगों की मौत


हादसे में एक ही परिवार के 6 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल
मुरादाबाद (इफ्तेखार अर्शी)। मुरादाबाद हाईवे पर बीती रात हैंग कर सड़क हादसा पेश आया। बर्थडे पार्टी की दावत खाकर वापस लौट रहे मेहमानों की ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे किनारे खाई में पलट गई।

ट्रैक्टर ट्राली में दबने राम पानी में डूबने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन महिला एवं बच्चे घायल हैं। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ईद में भी तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।


डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम नाखूनका में जितेंद्र सिंह की 1 वर्षीय बेटी रिया का जन्मदिन था। बर्थडे पार्टी में मुरादाबाद की लाकडी फाजलपुर ससुराल से रिश्तेदार शामिल होने आए थे। रात करीब 12:00 बजे तक दावत का कार्यक्रम चला। इसके बाद सभी मेहमान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस लाकडी फाजलपुर के लिए चल दिए। नाखूनका से निकलते ही तेज गति ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने कार के ब्रेक लगने पर चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली रोड किनारे गहरी खाई में पलट गई।

पानी भरी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे महिला पुरुष और बच्चे जाग गए। एक महिला ने बमुश्किल निकल कर चीख-पुकार मच आई तो रात के अंधेरों में ग्रामीण उठकर मौके पर पहुंचे। इस बीच सूचना गांव के दूसरे छोर पर जितेंद्र के घर तक पहुंची। इसके बाद जितेंद्र के परिवार के सदस्य और मेहमान मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ ने ट्रैक्टर ट्राली को पलट कर नीचे दबे महिला पुरुष और बच्चों को बाहर निकाला।

चुनाव पर डिलारी पुलिस और सरकारी एंबुलेंस के साथ ही निजी वाहनों की मदद से घायलों को दिलारी सरकारी अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने ज्योति (6 माह) पुत्र जयप्रकाश निवासिन ग्राम लाकडी फाजलपुर थाना मझोला, मोनू (10 वर्ष) पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम लाकडी फाजलपुर थाना मझोला, बिरमा (50 वर्ष) पत्नी राजकुमार निवासिन लाकडी फाजलपुर थाना मझोला, गब्बर (35 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम लाकडी फाजलपुर थाना मझोला तथा परमेश्वरी (40 वर्ष) पत्नी नन्हे निवासी ग्राम लाकडी फाजलपुर थाना मझोला, शीला (45 वर्ष) पत्नी नारायण निवासिन ग्राम सिढावली थाना भोजपुर मुरादाबाद को मृत घोषित कर दिया। मंजू(22 वर्ष) पत्नी जयप्रकाश निवासिन लाकडी फाजलपुर थाना मझोला को गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर कर दिया गया है । ज्योति (18 वर्ष) पुत्री नन्हे सिंह निवासिन ग्राम सिढावली थाना भोजपुर तथा सरोज पत्नी राकेश निवासिन ग्राम लाकड़ी फाजलपुर थाना मझोला का इलाज जिला अस्पताल मुरादाबाद में चल रहा है । हादसे के बाद नाखूनका और लाकडी फाजलपुर मेंं कोहराम मचा है।