9 महीने की बच्ची के पेट में पल रही थी एक और जान, डॉक्टर्स रह गए दंग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

9 महीने की बच्ची के पेट में पल रही थी एक और जान, डॉक्टर्स रह गए दंग

बिहार में दानापुर के एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन कर एक नौ माह की बच्ची के पेट से बच्चे का भ्रुण निकाला गया है. इस घटना से डॉक्टरों की टीम हैरान है. डॉक्टरों का कहना है कि 9 महीने की बच्ची के पेट में ट्यूमर डेवलप हुआ था. उसे लेकर बच्ची के मां-बाप


9 महीने की बच्ची के पेट में पल रही थी एक और जान, डॉक्टर्स रह गए दंग
बिहार में दानापुर के एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन कर एक नौ माह की बच्ची के पेट से बच्चे का भ्रुण निकाला गया है. इस घटना से डॉक्टरों की टीम हैरान है. डॉक्टरों का कहना है कि 9 महीने की बच्ची के पेट में ट्यूमर डेवलप हुआ था. उसे लेकर बच्ची के मां-बाप यहां आए थे.

लेकिन जब इसकी जांच पड़ताल की गयी और सीटी स्कैन करवाया तो इसमें यह सामने निकल कर आया कि यूट्रस मां के पेट में नहीं डेवलप करने के बदले बच्ची की पेट में डेवलप हो गया है. जो कैंसर का रूप भी ले लेता है.

साथ ही 2 किलो का ट्यूमर बच्ची की पेट में था जिसे निकाल लिया गया है. यह अबनॉर्मल डेवलप था जिसे ऑपरेशन कर निकाला है.

बच्ची के पिता के मुताबिक बच्ची की पेट में दर्द था. तकलीफ होने पर दरभंगा से फुलवारीशरीफ डॉ.शादाब के पास लेकर आए. ऑपरेशन सफल हो गया है. डॉक्टरों ने बताया 9 महीने के बच्ची के पेट में ट्यूमर नहीं बल्कि एक बच्चा था.