4 साल की बच्ची ने 84 सेकंड में 49 देशों के झंडे देखकर उनके नाम बताए...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

4 साल की बच्ची ने 84 सेकंड में 49 देशों के झंडे देखकर उनके नाम बताए...

तमिलनाडु की चार साल की बच्ची ने 84 सेकंड में 49 देशों के झंडे देखकर उनके नाम बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। चेन्नई की रहने वाली वेयाशिनी ने सिर्फ 49 देशों के झंडे ही पहचाने बल्कि, उनकी राजधानी के नाम बताकर भी विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस रिकॉर्ड के लिए चा


4 साल की बच्ची ने 84 सेकंड में 49 देशों के झंडे देखकर उनके नाम बताए...
तमिलनाडु की चार साल की बच्ची ने 84 सेकंड में 49 देशों के झंडे देखकर उनके नाम बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

चेन्नई की रहने वाली वेयाशिनी ने सिर्फ 49 देशों के झंडे ही पहचाने बल्कि, उनकी राजधानी के नाम बताकर भी विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस रिकॉर्ड के लिए चार वर्षीय मासूम को सभी एशियाई देशों के झंडे पहचानकर उनके नाम बताने थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछला रिकॉर्ड भी 4 साल की बच्ची के नाम था, लेकिन वेयाशिनी ने देश के नाम बताने के साथ-साथ राजधानी भी बताई और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।