370 हटाने पर बोले अजमेर दरगाह दिवान, कहा- अब कश्मीर में प्रगति के नए पथ खुलेंगे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

370 हटाने पर बोले अजमेर दरगाह दिवान, कहा- अब कश्मीर में प्रगति के नए पथ खुलेंगे

अज़हर उमरी, अजमेर। अजमेर दरगाह दिवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अब बात होगी तो सिर्फ़ pok की होगी कश्मीर का मसला समाप्त। अजमेर दरगाह दिवान ने कहा आज का दिन देश के लिए है ऐतिहासिक दिन कहा कि स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा आज का दिन। दरगाह दिवान


370 हटाने पर बोले अजमेर दरगाह दिवान, कहा- अब कश्मीर में प्रगति के नए पथ खुलेंगे
अज़हर उमरी, अजमेर। अजमेर दरगाह दिवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अब बात होगी तो सिर्फ़ pok की होगी कश्मीर का मसला समाप्त। अजमेर दरगाह दिवान ने कहा आज का दिन देश के लिए है ऐतिहासिक दिन कहा कि स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा आज का दिन। दरगाह दिवान ने कहा की धारा 370 अस्थाई थी ।

अंतरास्ट्रीय स्तर पर ये मसला आज से हो गया खत्म लद्दाख के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कश्मीर के लिए तरकी के रास्ते खुल गए हैं। दरगाह दिवान ने कहा कि आज पूरा देश सरकार के साथ है प्रवासी भारतीय भी इस का स्वागत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग किसी के बहकावे में न आये। उन्होंने कहा कीं ख़ास तौर से हुर्रियत अलगाववादी और कश्मीर की लोकल राजनीतिक पार्टी के बहकावे में ना आये कश्मीरी युवा और देश की मुख्य धारा से जुड़े अपना अपने परिवार का और समाज का विकास करे। अब कश्मीर में प्रगति के नए पथ खुलेंगे।