भूखे और बीमार कुत्तों को आसरा देती हैं पशुप्रेमी माला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

भूखे और बीमार कुत्तों को आसरा देती हैं पशुप्रेमी माला

देहरादून। सड़क के हर आवारा कुत्ते को नेशविला रोड निवासी माला मल्होत्रा के घर में आसरा मिलता है। फिलहाल ऐसे 62 कुत्ते इनके परिवार के सदस्य हैं। माला इनके लिए हर वो काम करती हैं, जो लोग अपने प्यारे डॉगी के लिए करते हैं। सड़कों पर घूमने वाले बीमार व भू


भूखे और बीमार कुत्तों को आसरा देती हैं पशुप्रेमी माला
देहरादून। सड़क के हर आवारा कुत्ते को नेशविला रोड निवासी माला मल्होत्रा के घर में आसरा मिलता है। फिलहाल ऐसे 62 कुत्ते इनके परिवार के सदस्य हैं। माला इनके लिए हर वो काम करती हैं, जो लोग अपने प्यारे डॉगी के लिए करते हैं।

सड़कों पर घूमने वाले बीमार व भूखे आवारा कुत्तों के लिए माला ने अपने घर में खास व्यवस्था की है। यहां उनके खाने-पीने, रहने व उपचार का पूरा इंतजाम है। माला अपना ज्यादातर समय इन्हीं बेजुबानों की देखरेख में बिताती हैं। इन बेसहारा कुत्तों के प्रति उनका प्यार देखते ही बनता है।