अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओ का किया सम्मान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओ का किया सम्मान

दानिश उमरी, आगरा। अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओ का सम्मान किया गया। अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में यू पी बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओ को ट्रॉफी एवं पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया गया। वि


अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओ का किया सम्मान
दानिश उमरी, आगरा। अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओ का सम्मान किया गया। अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में यू पी बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओ को ट्रॉफी एवं पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया गया।
विद्यालय का हाईस्कूल का परीक्षाफल 96% एवं इंटरमीडिएट का 95% रहा। हाईस्कूल में 48 छात्राएं प्रथम श्रेणी जिसमें 45% छत्राएँ 70%से 80% तक अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता एवं सम्मान सहित उत्तीण हुई। हिंदी, अंग्रेज़ी, सा विज्ञान एंव उर्दू में भी छात्राओं ने 88 अंक अधिकतम अंक प्राप्त किये। समारोह का आरम्भ प्रार्थना के साथ हुआ। छात्राओ ने लघु संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा के प्रमुख व्यवसायी जनाब हाजी शकील रहे, अध्यक्षता अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ पैनी कपूर ने की। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य हाफ़िज़ ताज उद्दीन,  खालिद साहब अहमदिया हनफ़िया इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ ज़मीर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संस्था के पूर्व छात्र एवं उर्दू प्रेस क्लब अंतराष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष खावर हाशमी ने दोनों संस्था के संस्थापकों मरहूम सिराज उद्दीन, स्व डी सी जैन एवं राजेश जैन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विद्यालय की प्रार्थना में से एक बच्चों की सफलता की एक अतिश्रेष्ठ दुआ सम्मिलित है। श्रीमती तबस्सुम ने अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया।
मुख्य अतिथि हाजी शकील ने बच्चों को 5600 रुपए की प्रोत्साहन धनराशि भी दी। इनके साथ हाफिज ताज उद्दीन, खालिद साहब, डॉ ज़मीर और ने भी प्रोत्साहन धनराशि दी। प्रोग्राम का संचालन श्रीमती रुबीना तहसीन एवम सल्तनत फ़िरोज़ ने किया। श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती फरहा खान, ने  भी कक्षाध्यापिका के रूप में छात्राओं को ट्रॉफी प्रोत्साहित किया।
अंत में अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ पैनी कपूर ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नीरू चौहान, श्रीमती परवीन , श्रीमती माह नूर, श्रीमती गुलनाज, श्रीमतीरीमा नूरी, श्रीमती जहां आरा, श्रीमती आबिदा, श्रीमती रुखसाना,  श्रीमती शमीमा, रईसा एवं श्रीमती तबस्सुम मौजूद रही