असदुद्दीन ओवैसी ने प्रज्ञा ठाकुर पर बोला हमला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रज्ञा ठाकुर पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर विवादित बयान 'हम नाली और शौचालय साफ करने के लिए नहीं बने सांसद' को लेकर विपक्षियों के निशाने पर आ गई हैं। एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह तो


असदुद्दीन ओवैसी ने प्रज्ञा ठाकुर पर बोला हमला
भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर विवादित बयान 'हम नाली और शौचालय साफ करने के लिए नहीं बने सांसद' को लेकर विपक्षियों के निशाने पर आ गई हैं।

एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह तो सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्‍वच्‍छ भारत अभियान' को चुनौती है। बता दें कि पीएम मोदी ने भी इस अभियान के तहत सड़कों पर झाड़ू लगाई थी। हेमा मालिनी समेत कुछ सांसदों ने तो हाल ही में संसद भवन की गंदगी भी साफ की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओवैसी ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान से पीएम मोदी के 'स्‍वच्‍छ भारत अभियान' को खुली चुनौती दी है। साथ ही इस बयान के जरिए वह यह भी दर्शाना चाह रही हैं कि वह अपर कास्ट की हैं। वह लोग जो शौचालय साफ करते हैं, वे उनके बराबर नहीं हैं।'


एआइएमआइएम प्रमुख ने आगे कहा कि इससे कैसे न्यू इंडिया बनेगा? इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे की तारीफ की और हेमंत करकरे की आलोचना की थी। दरअसल, यह चाहते हैं कि भारत में कास्ट सिस्टम बना रहे।

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीहोर में कहा 'हम नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने हैं। आपका शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद बिल्कुल नहीं बनाए गए हैं। हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वह काम हम ईमानदारी से करेंगे।'