नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा की विधायकी पर संकट आ गया है। चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा की सदस्यता खतरे में पड़ गई है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने अलका लांबा को नोटिस भेजकर 18 सितंबर दोपहर 3 बजे तक जवाब तलब किया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अलका लांबा की सदस्यता रद्द के लिए विधानसभा की याचिका समिति में याचिका दायर की थी।