अपने भले-बुरे की पहचान की सद्बुद्धि ही जागरूकता है : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

अपने भले-बुरे की पहचान की सद्बुद्धि ही जागरूकता है : लक्ष्य

उन्नाव। लक्ष्य कमांडर चेतना राव ने " घर घर भीम चर्चा" अभियान के तहत उन्नाव के पीताम्बर नगर में स्थित शर्मीला व् संजय गौतम के निवास पर एक भीम चर्चा का आयोजन किया। लक्ष्य कमांडर चेतना राव ने बहुजन समाज की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर बहुजन समाज


अपने भले-बुरे की पहचान की सद्बुद्धि ही जागरूकता है : लक्ष्य
उन्नाव। लक्ष्य कमांडर चेतना राव ने " घर घर भीम चर्चा" अभियान के तहत उन्नाव के पीताम्बर नगर  में स्थित शर्मीला व् संजय गौतम के निवास पर एक भीम चर्चा का आयोजन किया।

लक्ष्य कमांडर चेतना राव ने बहुजन समाज की स्थिति  पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर बहुजन समाज को अपनी स्थिति में सुधार करना है तो उसको समाज में  निरन्तर जागरूकता अभियान चलाना होगा क्योकि जागरूकता  ही मनुष्य को अपने अच्छे बुरे में भेद करना सिखाती है और जो लोग  अच्छे बुरे में भेद करने लायक हो जाते है तो ऐसे लोग जागरूक कहलाते है और जागरूक लोगो का शोषण करना आसान नहीं होता है और वे लोग एक उन्नत व् समानता वाला जीवन जीते है |

उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि आओ मिलकर इस जागरूकता अभियान को मजबूत करे ताकि बहुजन समाज का  प्रत्येक व्यक्ति एक उन्नत व् समानता वाला जीवन जी सके |

इस कार्यक्रम में सीमा, अर्चना, मुन्नी, सुनीता, रीमा, रूचि, मुस्कान, आयूष, साहिल, अर्पित, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार, सन्तोष कुमार, राहुल कुमार ने भी  अपने-अपने विचार रखते हुए लक्ष्य संगठन द्वारा किये जा रहे सामाजिक जागरूकता के कार्यो की काफी सराहना कर लक्ष्य से जल्द से जल्द जुड़ने का आश्वासन दिया।