बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की शिक्षाएं है बहुजन समाज की मुक्ति का सशक्त मार्ग: लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की शिक्षाएं है बहुजन समाज की मुक्ति का सशक्त मार्ग: लक्ष्य

कुशीनगर। लक्ष्य की महिला टीम ने "गांव गांव भीम चर्चा" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर के गांव दहारी पार्टी ( अहीर टोली) में किया | बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाएं, बहुजन समाज की मुक्ति का सशक्त मार्ग है क्यो


बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की शिक्षाएं है बहुजन समाज की मुक्ति का सशक्त मार्ग: लक्ष्य
कुशीनगर। लक्ष्य की महिला टीम ने "गांव गांव भीम चर्चा" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर के गांव दहारी पार्टी ( अहीर टोली) में किया | बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाएं, बहुजन समाज की मुक्ति का सशक्त मार्ग है क्योंकि उनकी शिक्षाएं हमें अशिक्षा के अंधकार से मुक्ति, भय से मुक्ति, नशावर्ती से मुक्ति, ऊंचनीच से मुक्ति, दबंगई से मुक्ति आदि समस्याओ से मुक्ति दिलाती है यह बात लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम व् विजय लक्ष्मी गौतम ने भीम चर्चा के दौरान कही |

उन्होंने कहा कि समाज के जिन लोगो ने बाबा साहब के बताये मार्ग को अपनाया है उन लोगो के जीवन में खुशाली ही खुशाली दिखाई देती है इसलिए बहुजन समाज के सभी लोगो को अपने जीवन में खुशाली के लिए बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं को अपनाना चाहिए |

लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि वो भी घर घर गांव गांव जाकर बहुजन समाज के बीच में  भीम चर्चाये करे ताकि बहुजन समाज बाबा साहब व् अन्य महापुरुषों के योगदान को समझ सके और  अपने अधिकारों के लिए खड़ा हो सके |

इस भीम चर्चा में शिव ध्यान प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद,रवीश आर्या, विवेक वंसल, विनोद प्रसाद,उमरावती,सुस्ती, मालती गौतम,निधी देवी ने भी अपनी बात कही |