हर चुनौती को चुनौती देता "बहुजन समाज" : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

हर चुनौती को चुनौती देता "बहुजन समाज" : लक्ष्य

लखनऊ। लक्ष्य की लखनऊ टीम ने लक्ष्य कमांडर अनीता प्रसाद के नेतृत्व में एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन लखनऊ के मोहन लाल गंज तहसील में स्थित गांव अमजादपुर नगराम में किया। जिसमे गांव वासियो ने विशेषतौर से महिलाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया| हर चुनौती को चुनौत


हर चुनौती को चुनौती देता "बहुजन समाज" : लक्ष्य
लखनऊ। लक्ष्य की  लखनऊ टीम ने लक्ष्य कमांडर अनीता प्रसाद के नेतृत्व में एक दिवसीय  कैडर कैम्प का आयोजन लखनऊ के मोहन लाल गंज तहसील में स्थित गांव अमजादपुर नगराम में  किया।  जिसमे गांव वासियो ने विशेषतौर से महिलाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया|

हर चुनौती को चुनौती देता बहुजन समाज | बहुजन समाज के लोगो का जीवन चुनौतिओं  से भरा रहा है और हर कदम पर उनको इन चुनौतियों से एक दो होना पड़ता है |  ये ऐसी चुनौतियां है जिससे मुकबला करना बहुत ही मुश्किल है ये वो चुनौतियां है जो मनुष्य को पीछे की और ही धकेलती है जैसे सामाजिक ऊंचनीच,  भेदभाव, सामाजिक कुरीतियां, आर्थिक  दरद्रिता इत्यादि यानिकी प्रत्येक क्षेत्र में कमजोरी ही कमजोरी और ऐसी स्थित से मुकाबला करते हुए आज बहुजन समाज अपना एक मुकाम पाने के लिए बेताब है वो हर चुनौती को चुनौती देने के लिए तत्पर है | यह बात  लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों ने इन चुनौतियों का समय समय पर डटकर मुकाबला किया और समाज को नए रास्ते दिखाए ताकि वो भी इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सके | उन्होंने इस क्षेत्र बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व् मान्यवर कांशी राम के कार्यो की विस्तार से चर्चा की | उन्होंने कहा कि आज बहुजन समाज के लोग किसी भी चुनौती को चुनौती देने में सक्षम है और इसका सारा का सारा श्रेय हमारे महापुरुषों को जाता है |

लक्ष्य कमांडरों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुजन समाज आज जीवन के हर क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने लगा है और यह उनकी एकजुटता  का ही परिणाम है अर्थात आज हम दलित से बहुजन हो रहे है | उन्होंने कहा कि देख लीजिये आज बहुजन समाज की महिलाये घुघंट से निकल कर हर क्षेत्र में चुनौती को चुनौती देने लगी है जोकि बहुजन समाज के लिए अच्छे संकेत है |

इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर विजयलक्ष्मी गौतम, चेतना राव, रागिनी चौधरी, रेखा आर्या, मुन्नी बौद्ध, अनीता गौतम, अनीता प्रसाद, सरिता भारती, सुमिता संखवार, लक्ष्मी गौतम, मधु सिंह, नीलम चौधरी, लवली, लक्ष्मी, अखिलेश गौतम, विनय  प्रेम, अशोक कुमार, एम.एल .आर्या,  ई. मुन्नी लाल, प्रभुनाथ राम, मोती लाल प्रधान, किशन लाल, सरपंच श्रीमती व अन्य जागरूक लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने लक्ष्य संगठन द्वारा किये जा रहे सामाजिक जागरूकता के कार्यो की काफी सराहना कर लक्ष्य से जल्द से जल्द जुड़ने की इच्छा जताई।