छोटी छोटी कमियों पर लगाम लगाकर पा सकता है बहुजन समाज मजबूती की रफ़्तार : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

छोटी छोटी कमियों पर लगाम लगाकर पा सकता है बहुजन समाज मजबूती की रफ़्तार : लक्ष्य

लखनऊ। लक्ष्य की महिला टीम ने लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम के नेतृत्व में " गांव गांव भीम चर्चा" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के बिजनौर के गढ़ी गांव में स्थित मुकेश जी के निवास पर किया | छोटी छोटी कमियों पर लगाम लगाकर पा सकता है बहुजन स


छोटी छोटी कमियों पर लगाम लगाकर पा सकता है बहुजन समाज मजबूती की रफ़्तार : लक्ष्य
लखनऊ। लक्ष्य की महिला टीम ने लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम के नेतृत्व में  " गांव गांव भीम चर्चा" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के बिजनौर के गढ़ी गांव में स्थित मुकेश जी के निवास पर किया |

छोटी छोटी कमियों पर लगाम लगाकर पा सकता है बहुजन समाज मजबूती की रफ़्तार | अगर बहुजन समाज के लोग अपनी छोटी छोटी कमियों पर ध्यान दे और उस पर काबू पा ले तो बहुजन समाज हर क्षेत्र में मजबूती पा लेगा और लोगो का जीवन बेहतर हो जायेगा यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपनी भीम चर्चा के दौरान कही |

उन्होंने कहा कि अगर हम लोग छोटी छोटी कमियों को छोड़ दे तो बहुजन समाज में भाईचारा बनेगा और भाईचारे से एक मजबूत समाज बनेगा और जो समाज मजबूत होता है वह समाज आर्थिक व् सामाजिक रूप से भी खुशाल होता है | लक्ष्य कमांडरों ने समाज के लोगो से आवाहन करते हुए कहा की आओ मिलकर अपनी छोटी छोटी कमियों का मंथन करे और उस से छुटकारा पाएं ताकि समाज दरिद्रता व् अपमान वाली गंभीर बीमारियों से मुक्त हो सके |

इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर चेतना राव, विजय लक्ष्मी गौतम,  रागिनी चौधरी, नीलम चौधरी, अनीता प्रसाद व् मधु सिंह ने अपनी जोरदार बात रखी तथा गांव की  मीरा, लकी, मोनी, पूनम, मनोरमा, सकुन्तला, नीलम, आरती सुनीता, मुकेश कुमार, संतोष, अमरजीत, एवं अन्य लोग सामिल हुए |