बहुजन समाज को नकारात्मक सोच वाले लोगो से सावधान रहने की जरुरत: लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

बहुजन समाज को नकारात्मक सोच वाले लोगो से सावधान रहने की जरुरत: लक्ष्य

हरदोई। लक्ष्य के युथ कमांडरों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण का आयोजन लक्ष्य कमांडर ऐ. के. आनंद के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के भरावन में किया गया जिसमे लक्ष्य के युथ कमांडरों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | यह विशेष प्रशिक्षण अपने क्षेत्र के निपुण


बहुजन समाज को नकारात्मक सोच वाले लोगो से सावधान रहने की जरुरत: लक्ष्य
हरदोई।   लक्ष्य के युथ कमांडरों के लिए  एक विशेष प्रशिक्षण का आयोजन लक्ष्य कमांडर ऐ. के. आनंद के नेतृत्व में  उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के भरावन में किया गया जिसमे लक्ष्य के युथ कमांडरों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | यह विशेष  प्रशिक्षण अपने क्षेत्र के निपुण लोगो ने दिया और जिसमे महापुरुषों की शिक्षाओं को घर घर पहुंचने पर जोर दिया गया |

बहुजन समाज को नकरात्मक सोच के लोगो से सावधान रहने की जरुरत है अर्थात  बहुजन समाज में कुछ लोग नकरात्मक चर्चाये करते दिखाई दे जायेंगे जहाँ वे  बहुजन समाज के लोगो को कमजोर, डरपोक, असहाय सिद्ध करने में लगे रहते है और समाज का भविष्य भी अंधकार में बताते नजर आ जायेंगे |  इस प्रकार की नकरात्मकता से समाज की सोच व  मूल्यों में गिरावट आती है परिणाम स्वरूप ऐसी स्थिति में  समाज अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने में कमजोर पड़ जाता है  | हमें ऐसे  लोगो से बचना चाहिए यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि बहुजन समाज की दुर्दशा का मुख्य कारण ये नकरात्मकता वाले लोग भी है| उन्होंने बहुजन  समाज में जन्मे महापुरुषों का उद्धारण देते हुए कहा कि उन्होंने सकरात्मक सोच के साथ संघर्ष किया और बहुजन समाज व् महिलाओ को मानवीय अधिकार दिलाये | उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपने मजबूत  मनोबल के बलबूते देश को विश्व का एक बेहतरीन संविधान दिया जिसमे सभी नागरिको को समानता का अधिकार दिया और किसी भी प्रकार के  भेदभाव को दाण्डीय अपराध करार दिया |

लक्ष्य कमांडरों ने  कहा कि मान्यवर कांशीराम ने अपने दृढ निश्चिय के बलबूते  एक-एक व्यक्ति को जागरूक करके बहुजन समाज को हुकमरान बना दिया अर्थात उन्होंने असम्भव को सम्भव कर दिखाया | उन्होंने कहा कि अब समाज में सकरात्मकता की जिम्मेदारी बहुजन समाज के युवाओ के कंधो पर आ गई है कि  वो बहुजन समाज के घर घर जाकर भीम चर्चा करके लोगो को मानशिक रूप मजबूत करे  ताकि वो अपने अधिकारों के लिए मजबूती के साथ संघर्ष कर सके | संगठन को मजबूत करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई |