7 फेरों में चलेगी बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

7 फेरों में चलेगी बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन

लखनऊ। पूर्वात्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के जिए मुम्बई से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुविधा विशेष गाड़ी का सात फेरों में संचालन करने जा रहा है। पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसर्म्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेल प्रषासन ने ग


7 फेरों में चलेगी बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनलखनऊ। पूर्वात्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के जिए मुम्बई से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुविधा विशेष गाड़ी का सात फेरों में संचालन करने जा रहा है।
पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसर्म्पक अधिकारी संजय यादव ने  बताया कि रेल प्रषासन ने ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुविधा विशेष गाड़ी का संचलन 07 फेरों में किये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस निर्णय के तहत 2909 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुविधा विषेष गाड़ी 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, एवं 25 मई, प्रत्येक शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 06.40 बजे चल कर बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, दाहोद रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी, दूसरे दिन भरतपुर, अछनेरा स्टेषनों पर रूकते हुए मथुरा जं. से 03.35 बजे, हाथरस सिटी से 04.22 बजे, कासगंज से 05.40 बजे, फर्रूखाबाद से 07.10 बजे, कन्नौज से 09.22 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 11.40 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 13.20 बजे, गोण्डा से 15.50 बजे तथा बस्ती से 16.58 बजे  छूटकर गोरखपुर 18.20 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 82910 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुविधा विषेष गाड़ी गोरखपुर से 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19 एवं 26 मई 2019 दिन प्रत्येक रविवार को 21.20 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 22.23 बजे, गोण्डा से 23.50 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 03.50 बजे, कन्नौज से 05.42 बजे, फर्रूखाबाद से 07.40 बजे, कासगंज से 09.50 बजे, हाथरस सिटी से 10.54 बजे, मथुरा जं. से 12.05 बजे छूटकर अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, तीसरे दिन दाहोद, गोधरा, बड़ोदरा, सूरत, वापी तथा बोरीवली स्टेषनों पर रूकते बान्द्रा टर्मिनस 09.20 बजे पहुॅचेगी।
इस सुविधा विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर यान के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 04 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।