बड़ी खबर : RTGS और NEFT पर अब नहीं लगेगा कोई चार्ज...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

बड़ी खबर : RTGS और NEFT पर अब नहीं लगेगा कोई चार्ज...

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गुरुवार को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका ऐलान किया। बैठक में इसके अलावा दो अन्य बड़े फैसले भी लिए गए। पहला - अब RTGS और NEFT ट्


बड़ी खबर : RTGS और NEFT पर अब नहीं लगेगा कोई चार्ज...
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गुरुवार को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका ऐलान किया।

बैठक में इसके अलावा दो अन्य बड़े फैसले भी लिए गए। पहला - अब RTGS और NEFT ट्रांजेक्शन पर बैंकों को कोई चार्ज नहीं लगेगा।

आरबीआई ने कहा है कि बैंक यह फायदा सीधे अपने ग्राहकों तक पहुंचाए। दूसरा - आरबीआई ने एक कमेटी नियुक्त की है, जो एटीएम चार्जेस और फीस की व्यवस्था का अध्ययन करेगी। इस कमेटी की अध्यक्षता इंडियन बैंक एसोसिएशन के सीआईओ करेंगे और सभी पक्षों को इसमें स्थान दिया गया है।

कमेटी अपनी पहली बैठक के दो माह के भीतर रिपोर्ट पेश करेगी। माना जा रहा है कि ग्राहकों को एटीएम से जुड़े अलग-अलग तरह के चार्जेस से राहत देने के लिए यह पहल की गई है।