
पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है और इसके ठीक 4 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। वैसे तो सभी दल अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं लेकिन इस मामले में भाजपा काफी पीछे रह गई है। इसके बाद आज संभवतः पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर दे।
खबरों के अनुसार भाजपा के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रह सकते हैं। वहीं इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
दावा है कि भाजपा के इस घोषणा पत्र में विकास, राष्ट्रवाद के अलावा हिंदुत्व का मुद्दा भी होगा। सूत्रों के अनुसार शपथ पत्र नाम से जारी होने वाले घोषणा पत्र में वादों के अलावा मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों का भी जिक्र होगा।