लोकसभा चुनावों में BJP ने दिया धोखा: ममता बनर्जी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

लोकसभा चुनावों में BJP ने दिया धोखा: ममता बनर्जी

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर धावा बोला और उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी ने धोखा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ममता बनर्जी ने कहा, ‘लोकसभा चुनावों में बीजेपी ईवीएम, सीआरपीएफ और इलेक्शन क


लोकसभा चुनावों में BJP ने दिया धोखा: ममता बनर्जी
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर धावा बोला और उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी ने धोखा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ममता बनर्जी ने कहा, ‘लोकसभा चुनावों में बीजेपी ईवीएम, सीआरपीएफ और इलेक्शन कमीशन के जरिए चुनाव धोखा देकर जीती है। उन्हें कुल 18 सीटें मिली है। कुछ सीट जीतने पर उन्होंने हमारे पार्टी ऑफिस पर कब्जा किया और हमारे लोगों को मारा।’

वह शहीद दिवस पर कोलकाता में रैली कर रही थी जहां उन्होंने यह बात कही। लोकसभा चुनावों में बीजेपी को काफी फायदा मिला है।

उन्होंने कोलकाता में 18 सीटें जीती जबकि उससे पिछले साल 2014 के इलेक्शन में कोलकाता में बीजेपी ने 9 सीटें जीती थी। तृणमूल कांग्रेस ने 2014 में 34 सीटें जीती थी जबकि इस बार सिर्फ 22 सीटें ही ममता बनर्जी की पार्टी को मिली।

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की है और कहा है कि लोकतंत्र को बचाने एवं चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने चुनाव की सरकारी फंडिंग की भी मांग की है।