वोटर को जागीर समझते हैं बुआ, बबुआ: PM मोदी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

वोटर को जागीर समझते हैं बुआ, बबुआ: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मिर्जापुर में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर वोटरों को जागीर समझने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये लोग अपनी कुर्सी की डील में वोटर को ही नह


वोटर को जागीर समझते हैं बुआ, बबुआ: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मिर्जापुर में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर वोटरों को जागीर समझने का आरोप लगाया है।

उन्‍होंने कहा कि ये लोग अपनी कुर्सी की डील में वोटर को ही नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को भी भूल जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनता को ये लोग सिर्फ जाति में बांटकर देखते हैं।

मिर्जापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'बुआ हो या बबुआ या फिर कांग्रेस के नामदार, यूपी की समझदार जनता को ये लोग सिर्फ जाति में बांटकर देखते हैं।

उन्हें लगता है कि वोटर उनकी जागीर हैं। वे जब चाहेंगे अपनी जागीर एक दूसरे को दे देंगे।' उन्‍होंने कहा कि ये लोग अपनी कुर्सी की डील में वोटर को ही नहीं, अपने कार्यकर्ताओं को भी भूल जाते हैं।