भैंस नहीं लेने देती है मीटर की रीडिंग, हमला करने पर बिजली विभाग ने भेजा नोटिस...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

भैंस नहीं लेने देती है मीटर की रीडिंग, हमला करने पर बिजली विभाग ने भेजा नोटिस...

नई दिल्ली। मध्य गुजरात वीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी गत दिनों पंचमहाल जिले की सिमलिया गांव निवासी सरिता बारिया के घर बिजली मीटर की रिडिंग लेने गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बाद में सरिता को एक नोटिस भेजकर बताया कि उनकी भैंस मीटर की


भैंस नहीं लेने देती है मीटर की रीडिंग, हमला करने पर बिजली विभाग ने भेजा नोटिस...
नई दिल्ली। मध्‍य गुजरात वीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी गत दिनों पंचमहाल जिले की सिमलिया गांव निवासी सरिता बारिया के घर बिजली मीटर की रिडिंग लेने गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्‍होंने बाद में सरिता को एक नोटिस भेजकर बताया कि उनकी भैंस मीटर की रीडिंग नहीं लेने देती है, जब वे रीडिंग लेने पहुंचे तो भैंस ने टीम पर हमला भी किया।

गोधरा सर्किलके इंजीनियर राकेश चंदेल ने बताया कि सरिता बारिया को नोटिस भेजकर मीटर को दूसरी जगह लगवाने को कहा है। सरिता विभाग को अर्जी करके मीटर को उस पेड़ से हटवा सकती हैं, जहां भेंस को बांधा जाता है।

उधर, सरिया बारिया का कहना है कि उसकी भैंस ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। सरिता का यह भी कहना है कि दो माह से उसके घर पर बिजली की आपूर्ति ही नहीं हो रही है। उन्‍होंने अपने मकान का पुनर्निर्माण कराया है लेकिन मीटर पहली की जगह पर ही है, उसकी जगह नहीं बदला है।
-सांकेतिक तस्वीर