IAS अफसर बनना चाहती है CBSE सेकेंड टॉपर भव्या

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

IAS अफसर बनना चाहती है CBSE सेकेंड टॉपर भव्या

हरियाणा के जींद जिले की भव्या ने सीबीएसई के 12वीं के एग्जाम में 500 में से 498 अंक लेकर ऑल इंडिया में सेकेंड टॉप किया है। भव्या के अंग्रेजी विषय में 98, हिन्दी में 100, हिस्ट्री में 100, पॉलिटिकल साइंस में 100 और इकोनॉमिक्स में 100 नंबर लिए हैं। 10व


IAS अफसर बनना चाहती है CBSE सेकेंड टॉपर भव्या
हरियाणा के जींद जिले की भव्या ने सीबीएसई के 12वीं के एग्जाम में 500 में से 498 अंक लेकर ऑल इंडिया में सेकेंड टॉप किया है।

भव्या के अंग्रेजी विषय में 98, हिन्दी में 100, हिस्ट्री में 100, पॉलिटिकल साइंस में 100 और इकोनॉमिक्स में 100 नंबर लिए हैं। 10वीं में भी भव्या ने 10 सीजीपीए हासिल किया था।

भव्या एलकेजी क्लास से ही बीआरएसके इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। पिता विकास भाटिया बुक डीलर्स का कार्य करते हैं। माता रंजू गांव के ही एक निजी स्कूल में इंग्लिश विषय की अध्यापिका हैं। दादी राधा भी मुख्य अध्यापिका के पद से 2013 में सेवानिवृत हुई थीं।

हार्दिक ने बताया कि भव्या आईएएस अफसर बनना चाहती है। उसने रिजल्ट आने से पहले ही उसने सोच लिया था कि वह यूपीएससी की तैयारी करेगी। अब रिजल्ट अच्छा आने के बाद उसका इरादा और मजबूत हो गया है। बचपन से आज तक उसने कभी ट्यूशन नहीं लिया।