सदियों से इस मंदिर में हो रही 'चौकीदार' की पूजा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

सदियों से इस मंदिर में हो रही 'चौकीदार' की पूजा

गुजरात के नर्मदा जिले में एक ऐसा 'चौकीदार' है जिसे सदियों से पूजा जा रहा है। दरअसल यहां चौकीदार को समर्पित देवदरवनिया चौकीदार मंदिर है। भरूच लोकसभा सीट में आने वाले देदियापाड़ा तालुक स्थित देव मोगरा गांव के निवासियों का मानना है कि देवदरवनिया चौकीदा


सदियों से इस मंदिर में हो रही 'चौकीदार' की पूजागुजरात के नर्मदा जिले में एक ऐसा 'चौकीदार' है जिसे सदियों से पूजा जा रहा है। दरअसल यहां चौकीदार को समर्पित देवदरवनिया चौकीदार मंदिर है।

भरूच लोकसभा सीट में आने वाले देदियापाड़ा तालुक स्थित देव मोगरा गांव के निवासियों का मानना है कि देवदरवनिया चौकीदार सालों से उनके गांव की रक्षा कर रहे हैं। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार गांव के निवासी मानसिंह वसावा ने बताया, 'हम इन दिनों पीएम मोदी के मुंह से चौकीदार शब्द बार-बार सुन रहे हैं।

लोग अपने नाम के आगे चौकीदार लगाकर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं लेकिन हम एक चौकीदार की भगवान के रूप में लंबे समय से पूजा कर रहे हैं।'

स्थानीय लोगों के अनुसार, देवी पंडोरी माता ने नाराज होकर घर छोड़ दिया था। राजा पंडादेव ने उनकी तलाश करनी शुरू की और अपना घोड़ा देव मोगरा गांव में रोका।

मानसिंह ने बताया, 'वह जगह स्थानीय लोगों के लिए पूजनीय हो गई और बाद में वहां पंडोरी माता का मंदिर बनवाया गया। इस मंदिर से कुछ दूरी पर देवदरवनिया चौकीदार के लिए भी एक प्रार्थना स्थल बनाया गया।'