भ्रमित लोग, समाज को कभी अच्छा नेतृत्व नहीं दे सकते: लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

भ्रमित लोग, समाज को कभी अच्छा नेतृत्व नहीं दे सकते: लक्ष्य

लखनऊ। लक्ष्य की महिला टीम ने “घर घर भीम चर्चा” अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर छाया कौशल के नेतृत्व में एक भीमचर्चा का आयोजन लखनऊ के आसियाना सेक्टर- एच में स्थित लक्ष्य कमांडर डॉ नीलम वर्मा के निवास पर किया | भ्रमित लोग समाज को अच्छा नेतृत्व नहीं दे सकत


भ्रमित लोग, समाज को कभी अच्छा नेतृत्व नहीं दे सकते: लक्ष्य
लखनऊ। लक्ष्य की महिला टीम ने “घर घर भीम चर्चा”  अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर छाया कौशल के नेतृत्व में एक  भीमचर्चा  का आयोजन   लखनऊ के आसियाना सेक्टर- एच  में स्थित लक्ष्य कमांडर  डॉ नीलम वर्मा के निवास पर किया |

भ्रमित लोग समाज को अच्छा नेतृत्व नहीं दे सकते है अर्थात जो लोग भ्रमित है उनको नहीं मालूम की उनको किस रास्ते पर चलना है ऐसे  लोग हमेशा समाज को भ्रमित ही करते है और ऐसे लोगो की वजह से ही समाज में एक भ्रम की स्थिति बनी रहती है, ऐसी स्थिति में लोग एक नकरात्मकता के दौर से गुजर रहे होते है तथा उन लोगो में आत्मविश्वास का अभाव होता है और वे सभी को शक की निगाहो से देखते है ऐसी स्थिति समाज के लिए  बहुत  घातक होती है|  यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने भीमचर्चा के दौरान कही |

उन्होंने  कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर को मानने वाले व् उनके बताये मार्ग पर चलने वाले निस्वार्थ लोग ही बहुजन समाज को उपयुक्त मार्गदर्शन दे सकते है| उन्होंने जोर देते  हुए कहा कि  स्वार्थ ही मनुष्य  को भ्रमित करता है और ऐसे लोग थोड़े थोड़े समय के अंतराल में अपनी ही  बातो से मुकरते  तथा अपना मार्ग बदलते दिखाई देते है, जिसके कारण वे समाज को अच्छे नेतृत्व की बजाये समाज को गर्त की ओर ले जाते है, लक्ष्य  कमांडरों ने ऐसे लोगो से बचने की सलाह दी | उन्होंने बहुजन समाज की महिलाओ  से अपील करते हुए कहा कि अब  समय  आ  गया  है  कि ज्यादा से ज्यादा महिलाये आगे आएं  और ईमानदरी से समाज को स्पष्ट मार्गदर्शन देने का प्रयास करे |

उन्होंने लक्ष्य की महिला कमांडरों द्वारा चलाई जा रही सामाजिक अभियान की भी विस्तार से चर्चा की | इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर छाया कौशल, डॉ नीलम वर्मा, चेतना राव, विजय लक्ष्मी गौतम, डॉ मीरा सिंह, रागिनी चौधरी, संगीता सिंह, सुनीता, उर्मिला वर्मा, कविता, नमिता, आरती चौरसिया, पीयूष, गीता आराध्या ने सम्बोधन किया |