वफादार वॉचमैन को कांग्रेस ने बनाया PM: मोदी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

वफादार वॉचमैन को कांग्रेस ने बनाया PM: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक जनसभा के दौरान पूर्व की यूपीए सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को वॉचमैन बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें देश की फिक्र नहीं बल्कि कुर्सी की फिक्र थी। इस वजह से देश तबाह होता गया, ब


वफादार वॉचमैन को कांग्रेस ने बनाया PM: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक जनसभा के दौरान पूर्व की यूपीए सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को वॉचमैन बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें देश की फिक्र नहीं बल्कि कुर्सी की फिक्र थी। इस वजह से देश तबाह होता गया, बर्बाद होता चला गया।

आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'क्रिकेट में दिन का खेल पूरा होने का समय आखिरी ओवर बाकी हो एक-दो और कोई आउट होता है तो जो आखिरी नंबर का होता है उसे लाया जाता है, वह नाइट वॉचमैन का काम करता है। नाइट वॉचमैन भेजते हैं...जो अच्छे खिलाड़ी हैं, उन्हें नहीं भेजते।

कांग्रेस को 2004 में, उन्होंने सोचा नहीं था, अचानक मौका मिल गया तो राजकुमार की संभालने की स्थिति नहीं थी, खुद परिवार को राजकुमार पर भरोसा नहीं था। कांग्रेस को भरोसा नहीं था, तो राजकुमार तैयार होने तक, परिवार का वफादार वॉचमैन बैठाने की योजना बनी। उन्होंने सोचा कि राजकुमार आज सीखेगा, कल सीखेगा, सब इंतजार करते रहे, भरपूर ट्रेनिंग देने की कोशिश भी की गई लेकिन सबकुछ बेकार हो गया।'