शहीद जवान की राइफल को कॉन्स्टेबल बहन ने बांधी राखी...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

शहीद जवान की राइफल को कॉन्स्टेबल बहन ने बांधी राखी...

छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत कॉन्स्टेबल बहन ने नक्सली हमले में शहीद हुए अपने भाई की राइफल को राखी बांधी। कॉन्स्टेबल कविता कौशल, अक्टूबर 2018 में नक्सली हमले में शहीद हुए सहायक कांस्टेबल राकेश कौशल की बहन है। राकेश अरणपुर में एक नक्सली हमले में दो अन्


शहीद जवान की राइफल को कॉन्स्टेबल बहन ने बांधी राखी...
छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत कॉन्स्टेबल बहन ने नक्सली हमले में शहीद हुए अपने भाई की राइफल को राखी बांधी।

कॉन्स्टेबल कविता कौशल, अक्टूबर 2018 में नक्सली हमले में शहीद हुए सहायक कांस्टेबल राकेश कौशल की बहन है। राकेश अरणपुर में एक नक्सली हमले में दो अन्य पुलिसकर्मी और एक कैमरापर्सन के साथ शहीद हो गए थे।

राकेश के शहीद होने के बाद उसकी बहन कविता को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली। दिलचस्प बात यह है कि कविता को उसके भाई की ही राइफल आवंटित की गई।

कांस्टेबल कविता कौशल ने कहा, 'मुझे अपने भाई के स्थान पर छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी मिली। मैंने विभाग से अनुरोध किया था कि मैं उसी बंदूक का उपयोग करना चाहती हूं जो मेरे भाई सेवा में इस्तेमाल करते थे। नक्सली कायर होते हैं। मैं दंतेश्वरी सेनानियों से जुड़ना चाहती हूं और मेरे भाई की मौत का बदला लेना चाहती हूं।