क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर पूछकर खाते से 68610 रुपये पार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर पूछकर खाते से 68610 रुपये पार

रायपुर। खुद को एसबीआई का अधिकारी बता आरोपी ने एक व्यक्ति को अपने झांसे में लेकर हजारों रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट मोदहापारा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रामसागरपारा आजाद चौक रायपुर निवासी नंदकिशोर शर्मा 50 वर्ष पिता स्व


क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर पूछकर खाते से 68610 रुपये पार
रायपुर। खुद को एसबीआई का अधिकारी बता आरोपी ने एक व्यक्ति को अपने झांसे में लेकर हजारों रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट मोदहापारा थाने में दर्ज की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार रामसागरपारा आजाद चौक रायपुर निवासी नंदकिशोर शर्मा 50 वर्ष पिता स्व.राधेश्याम शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 22 मार्च से 25 मार्च 2019 के मध्य एमजी रोड मोती स्वीट्स के पास मोबाईल नंबर 84490-06205, 90687-40935 का धारक ने प्रार्थी के मोबाईल फोन पर कॉल करके खुद को एसबीआई का अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड से समान खरीदने पर 30 प्रतिशत छूट बैंक से मिलने की बात कहकर एसबीआई बैंक एवं केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड का नंबर एवं ओटीपी नंबर पूछकर खाता से कुल 68 हजार 6 सौ 10 रुपये निकाल धोखाधड़ी किया। 

जब बैंक जाकर अपने खाते का जांच किया तब पता चला कि मेरे खाते से रुपये निकल चुका है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।