मेरठ में रेड लाइट एरिया बंद होने के बाद पूरे शहर में देह व्यापार का धंधा फैल गया है। शास्त्रीनगर और नैयर पैलेस के बाद अब शहर की पॉश कॉलोनी में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने दो कमरों से कई महिला और युवकों को आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया है। एएचटीयू की टीम ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह जगह बदल-बदलकर देह व्यापार कर रहा था।
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया के निर्देशन में एएचटीयू के प्रभारी बृजेश सिंह ने गंगानगर की एक पॉश कॉलोनी के मकान पर छापा मारा। पुलिस ने दो महिलाओं व एक पुरुष को एक कमरे से तो दूसरे कमरे से एक युवक व एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है।