कैराना में दलित को नहीं डालने दिया वोट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

कैराना में दलित को नहीं डालने दिया वोट

कैराना के श्यामली नई बाजार में बूथ संख्या 40 पर एक वोटर को दलित होने की वजह से वोट नहीं डालने दिया गया। बूथ के बाहर एक रिपोर्टर उस दलित परिवार से पूछता है कि क्या है मामला? इस पर दलित परिवार बोलता है कि दलित होने के कारण उनको वोट नहीं डालने दिया जा


कैराना में दलित को नहीं डालने दिया वोट
कैराना के श्यामली नई बाजार में बूथ संख्या 40 पर एक वोटर को दलित होने की वजह से वोट नहीं डालने दिया गया। बूथ के बाहर एक रिपोर्टर उस दलित परिवार से पूछता है कि क्या है मामला? इस पर दलित परिवार बोलता है कि दलित होने के कारण उनको वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। ये सब बताते हुए व्यक्ति रोने लगता है। दलित वोटर रोता हुआ बोलता है कि पोल अधिकारियों ने कहा है कि दलित की वोट नहीं पड़ेगी। इस व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद होती है। दोनों को उनके पोलिंग बूथ पर वोट डालने से रोक दिया जाता है।