रामलीला के मंच पर हुआ बार बालाओं का डांस, लुटाए गए नोट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

रामलीला के मंच पर हुआ बार बालाओं का डांस, लुटाए गए नोट

रामपुर। कोतवाली मिलक इलाके के रामनगर गांव में बार बालाओं ने रामलीला के मंच पर डांस किया। बार बालाओं के ठुमकों पर लोगों ने जमकर नोट लुटाए। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिए बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था।मीडिया रिपोर्ट्स के


रामलीला के मंच पर हुआ बार बालाओं का डांस, लुटाए गए नोट
रामपुर। कोतवाली मिलक इलाके के रामनगर गांव में बार बालाओं ने रामलीला के मंच पर डांस किया। बार बालाओं के ठुमकों पर लोगों ने जमकर नोट लुटाए।

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिए बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामलीला मंडली से जुड़े लोगों का कहना है कि दर्शकों को बांधे रखने के लिए दो या तीन आइटम डांस करा दिए जाते हैं। एक बार बाला को बुलाने के लिए 5 से 10 हजार रुपए तक का खर्च आता है। उसके रहने और खाने का व्यय भी आयोजकों को ही उठाना पड़ता है।