मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंशज बोले- राम मंदिर के लिए 'सोने की ईंट' दूंगा...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंशज बोले- राम मंदिर के लिए 'सोने की ईंट' दूंगा...

खुद को मुगल वंशज बताने वाले हबीबुद्दीन तुसी ने कहा है कि मुगलों का उत्तराधिकारी होने के नाते अयोध्या की विवादित जगह पर मेरा मालिकाना हक है। यदि सुप्रीम कोर्ट वह जमीन मुझे सौंपता है, तो मैं पूरी की पूरी जमीन राम मंदिर बनाने के लिए दान कर दूंगा। हबीबु


मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंशज बोले- राम मंदिर के लिए 'सोने की ईंट' दूंगा...
खुद को मुगल वंशज बताने वाले हबीबुद्दीन तुसी ने कहा है कि मुगलों का उत्तराधिकारी होने के नाते अयोध्या की विवादित जगह पर मेरा मालिकाना हक है।

यदि सुप्रीम कोर्ट वह जमीन मुझे सौंपता है, तो मैं पूरी की पूरी जमीन राम मंदिर बनाने के लिए दान कर दूंगा। हबीबुद्दीन ने कहा कि यदि विवादित जगह पर राम मंदिर बनता है, तो वह सोने की ईंट दान देगें।


हबीबुद्दीन खुद को अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंश के बताते हैं। उन्होंने कहा कि पहले मुगल शासक बाबर ने अयोध्या में 1529 में बाबरी मस्जिद बनवाई थी। मुगल वंशज होने के नाते उस जगह पर मेरा हक होना चाहिए।