DM स्वाति भदौरिया ने रेस्क्यू किए गए बच्चों को भोजन कराकर बांटी स्कूल की सामग्री

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

DM स्वाति भदौरिया ने रेस्क्यू किए गए बच्चों को भोजन कराकर बांटी स्कूल की सामग्री

देहरादून। उत्तराखंड में चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले में चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से रेस्क्यू किए गए अनाथ, असहाय और दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया और कपड़े बांटे। डीएम ने भोज के बाद 23 बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, जूते और कपड़े दिए। अमर


DM स्वाति भदौरिया ने रेस्क्यू किए गए बच्चों को भोजन कराकर बांटी स्कूल की सामग्री
देहरादून। उत्तराखंड में चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले में चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से रेस्क्यू किए गए अनाथ, असहाय और दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया और कपड़े बांटे। डीएम ने भोज के बाद 23 बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, जूते और कपड़े दिए। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार डीएम ने कहा कि असहाय बच्चों के साथ इस तरह का आयोजन समाज को भी इनके प्रति जागरूक करेगा। बच्चों ने डीएम को कविताएं सुनाईं, गाने गाए और डांस कर इस पल का खूब लुत्फ उठाया।

इससे पूर्व डीएम ने समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत बाल सलाहकार बोर्ड की बैठक भी ली। उन्होंने बाल अधिकारों के लिए लोगों को जागरूक करने और चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 का प्रचार करने के निर्देश भी दिए।हिमाद समिति की जिला समन्वय प्रभा रावत ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन के तहत बाल श्रम के 103 मामले, भीख मांगने वाले बच्चों के 16, दुर्व्यवहार व मारपीट के 13, लापता के चार सहित कुल 180 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सुरक्षात्मक कार्रवाई की गई है।