अंकल-आंटी भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

अंकल-आंटी भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना...

ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद। अंकल-आंटी भूल न जाना, 23 को वोट डालने जरूर जाना...वगैरह नारों के साथ अर्शी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मतदान जागरूकता रैली निकाली। बच्चों के हाथों में मतदाता जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां थीं और जुबां पर मतदान की अपील करते नारे


अंकल-आंटी भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना...
ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद। अंकल-आंटी भूल न जाना, 23 को वोट डालने जरूर जाना...वगैरह नारों के साथ अर्शी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मतदान जागरूकता रैली निकाली। बच्चों के हाथों में मतदाता जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां थीं और जुबां पर मतदान की अपील करते नारे।

शरीफ नगर में अर्शी पब्लिक स्कूल से मतदाता जागरूकता रैली का आगाज ग्राम प्रधान एम. इल्यास ने किया। बच्चों ने हाथों में पहले मतदान, बाद में जलपान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, जनजन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार, लोकतंत्र का यह आधार, वोट न जाए कोई बेकार, कामयाबी के तीन निशान, शिक्षा,सेवा और मतदान...वगैरह नारे लिखी तख्तियां थी और जबां पर रिश्ते नातेदारों से अपील करते नारे थे।

रैली बस स्टैंड, जामा मस्जिद, शिव मंदिर, पुराना बाजार, नूरानी मस्जिद, चांदनी चैक, नई बस्ती होकर वापस स्कूल में समाप्त हुई। इसमें प्रधानाचार्य प्रमोद उपाध्याय, भानू प्रताप सिंह, हाफिज इरफान, संजीव उर्फ मोनू, अबुल कलाम, हिना सैफी, उपासना, सबीहा नाज, मीनू आदि थे।