घर-घर भीम चर्चाओं से बहुजन समाज में भाईचारा मजबूत हो रहा है : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

घर-घर भीम चर्चाओं से बहुजन समाज में भाईचारा मजबूत हो रहा है : लक्ष्य

सीतापुर। लक्ष्य कमांडर मीना रानी बौद्ध के नेतृत्व में "घर घर भीम चर्चा" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन सीतापुर के मुंशीगंज मोहल्ले में धीरज कुमार बौद्ध जी के आवास पर किया | घर घर भीम चर्चाओं से बहुजन समाज में भाईचारा मजबूत हो रहा है | अब बहुजन


घर-घर भीम चर्चाओं से बहुजन समाज में भाईचारा मजबूत हो रहा है : लक्ष्य
सीतापुर। लक्ष्य कमांडर मीना रानी बौद्ध के नेतृत्व में "घर घर भीम चर्चा" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन सीतापुर के मुंशीगंज मोहल्ले में धीरज कुमार बौद्ध जी के आवास पर किया |

घर घर भीम चर्चाओं से बहुजन समाज में भाईचारा मजबूत हो रहा है | अब बहुजन समाज की सभी जातियों के लोग भीम चर्चाओं में शामिल होने लगे और अब वे अपनी जातियों के बजाये समाज को महत्व देने लगे है और बाबा साहब डॉ भीमराव को अपना उद्धारक मानने लगे है जिससे बहुजन समाज में एक मजबूत भाई चारा बनता दिखाई दे रहा | यह बहुजन समाज के लिए बहुत ही अच्छे संकेत है | यह बात लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध व् मीना रानी बौद्ध ने अपनी भीमचर्चा के दौरान कही |

लक्ष्य कमांडरों ने महापुरुषों की शिक्षाओं पर जोर देते हुए लोगो से कहा कि वो अपने बच्चो को अवश्य शिक्षित करे और बेटियों को भी शिक्षित करे तथा अंधविस्वास व् रूढ़िवादिता से बचे | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो  से अपील करते हुए कहा कि आओ  मिलकर जातियों की दीवारों को तोड़े और घर घर भीम चर्चा करे ताकि बहुजन समाज के लोग एक नई रौशनी देख सके |

इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध, मीना रानी बौद्ध, अंजू, शिवानी, रेखा, सरिता, अंकुर रावत, नीरज कुमार, धीरज कुमार, अमित कुमार, चिंटू, राज कुमार व् माही ने हिस्सा लिया |