बाढ़ पीड़ितों के लिए डाक्टर कफील खान ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

बाढ़ पीड़ितों के लिए डाक्टर कफील खान ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

अज़हर उमरी, नई दिल्ली। डाक्टर कफील खान ने आज चौथे दिन असम के पाटाकाटा साउथ सलमारा में बाढ़ पीड़ितों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर मेडिकल सर्विस सेंटर और डॉ कफील खान मिशन स्माइल फाउंडेशन के सयोंजन से आयोजित किया। १४ डॉक्टर और पैरामेडिकल्स की टीम जिसम


बाढ़ पीड़ितों के लिए डाक्टर कफील खान ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
अज़हर उमरी, नई दिल्ली। डाक्टर कफील खान ने आज चौथे दिन असम के पाटाकाटा साउथ सलमारा में बाढ़ पीड़ितों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर मेडिकल सर्विस सेंटर और डॉ कफील खान मिशन स्माइल फाउंडेशन के सयोंजन से आयोजित किया।

१४ डॉक्टर और पैरामेडिकल्स की टीम जिसमें डाक्टर कफील खान , डॉ चन्दन शीट, डॉ जॉय दास बर्मन, डॉ सुजन कुमार घोस, डॉ सुभेन्दु जोयराज, डॉ चित्रलेखा तथा अन्य और अयोन बर्मन,लोचन मंडी (फार्मासिस्ट)  द्वारा 343 मरीज़ों का नि: शुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया।
बाढ़ पीड़ितों के लिए डाक्टर कफील खान ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

आज का कैम्प भारी वर्षा के कारण 3 बजे ही समाप्त करना पड़ा.  इन ४ दिन में १५०० से अधिक मरीज़ों को मेडिकल मदद दी गयी।

डा. कफील खान अपनी टीम के साथ ऐसी जगहों पर नि:शुल्क इलाज के साथ दवाएं देने के लिए कैंप लगा रहे हैं, जहां सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसे इलाकों में जहां लोगों को सुविधाओं की जरूरत है।
बाढ़ पीड़ितों के लिए डाक्टर कफील खान ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

21 अगस्त को उन्होंने असम के ढूबरी इलाके में,22 अगस्त को तीनबूंदी आइसलैंड मे तथा 23 को फ़क़ीरगंज में कैंप लगाया एवं जरूरतमंदों के इलाज के साथ उन्हें मुफ्त में दवाएं भी दी। डॉ. कफील ने बताया कि अगर आगे उनसे कैंप लगाने के लिए कहा जाएगा, तो वे इसे आगे भी जारी रखेंगे।