ईद का दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम भी अपने अंदर 'कुर्बानी' का जज्बा रखे: शाही इमाम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

ईद का दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम भी अपने अंदर 'कुर्बानी' का जज्बा रखे: शाही इमाम

लुधियाना। ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद-उल-जुहा बकरीद की नमाज इस्लामी रीवायत के मुताबिक शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं ने अदा करवाई। इस मौके पर जामा मस्जिद में विभिन्न धर्मो व राजनैतिक पार्टीयों के नेता अपने मुसलमान भाईयों को ईद


ईद का दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम भी अपने अंदर 'कुर्बानी' का जज्बा रखे: शाही इमाम
लुधियाना।  ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद-उल-जुहा बकरीद की नमाज इस्लामी रीवायत के मुताबिक शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं ने अदा करवाई। इस मौके पर जामा मस्जिद  में विभिन्न धर्मो व राजनैतिक पार्टीयों के नेता अपने मुसलमान भाईयों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए पहुंचे।

इस मौके संबोधित करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं ने कहा कि आज का दिन हम अल्लाह ताआला के नबी हजरत इब्राहीम अलेहिसलाम की याद में मनाते है, जिन्होंने अपने खुदा की रजा के लिए अपना बेटा कुर्बान करने में देरी नहीं की। शाही इमाम ने कहा कि ईद का दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम भी अपने अंदर कुर्बानी का जज्बा रखे।

शाही इमाम ने कहा कि आज कल देश में फिरका प्रस्त ताकतें धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगी हुई है इसलिए समूह भारतीयों को व अपने मुसलमान भाईयों को मैं कहना चाहता हूं कि अगर सभी को इन फिरकाप्रस्तों को नाकाम करने के लिए कुर्बानी देने की जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेगें। शाही इमाम ने कहा कि सिर्फ कश्मीर की बात करने वाले कश्मीरीयों को भी अपना समझे। उन्होनें कहा कि कश्मीरी माताओं-बहनों की तरफ नापाक इरादे रखने वाले कान खोल कर सुन लें गुस्ताखियां बर्दाशत नहीं होंगी।

इस मौके पर मुस्लिम भाईचारे को संबोधित करते हुए विधायक सुरिंन्द्र डाबर ने कहा कि इस देश में ईद उल जुहा का त्यौहार सभी धर्मों के लोग मिल-जुल कर मनाते है। उन्होंने कहा कि पंजाब की इस धरती पर आज लाखों मुस्लमान खुदा के आगे सजदा कर रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डाबर ने कहा कि आज के दिन हमारे मुस्लमान भाई अल्लाह के नबी हजरत इब्राहिम की याद को ताजा करते हैं और अल्लाह के रास्ते में कुर्बानी करते है।

विधायक संजय तलवाड़ ने कहा कि पंजाब की धरती पीरों और पैगम्बरों की धरती है। यहां पर सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते है और एक-दूसरे का त्यौहार आपसी भाईचारे के रूप में मनाते है।

इस मौके पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह गाबडिय़ा ने अपने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकवाद देते हुए कहा कि आज का दिन बड़ी ही बरकतों वाला दिन है। आज के दिन मुस्लमान अपने खुदा को राजी करने के लिए अल्लाह के रास्ते में कुर्बानी देते है।

इस दौरान सीनीअर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्हौत्रा ने भी मुस्लिम भाईचारे को ईद की मुबारकवाद दी। इस मौके जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भी मुसलमानों को ईद की मुबारकवाद देते हुए कहा कि ईद का पवित्र त्यौहार हम सबकों अपने देश के प्रति कुर्बानी देने के लिए प्रेरित करता है।


इस राज्य स्तरीय समारोह में अपने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए गुरूद्वारा दुख निवारण साहिब के मुख्य सेवादार प्रितपाल सिंह, पंजाब समाल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कार्पोरेशन के चेयरमैन गुरप्रीत गोगी , पूर्व मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा, सीनियर कांग्रेंसी नेता परमिंदर मेहता, गुलाम हसन कैसर, बलजीत सिंह बिन्द्रा, अशोक गुप्ता, शरनजीत सिंह मिड्डा व शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने कहा कि ईद उल जुहा का त्यौहार हम सब को आपसी भाईचारे और अपने देश के प्रति कुर्बानी देने के लिए प्रेरित करता है। वर्णनयोग्य है कि आज ईद उल जुहा के अवसर पर लुधियाना शहर में तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर नमाज अदा की गई और भारी संख्या में लोगों ने कुर्बानियां कीं, बच्चों में ईद को लेकर बहुत जोश पाया जा रहा था।