ईमानदरी से की गई एक छोटी सी पहल भी, एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकती है : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

ईमानदरी से की गई एक छोटी सी पहल भी, एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकती है : लक्ष्य

लखनऊ। लक्ष्य की महिला कमांडरों ने "बहुजन जागरूकता" अभियान को और मजबूत करने के लिए जिला कार्यालय में एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया | जिसमे लक्ष्य कमांडरों ने भविष्य की रणनीतिओ पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि अच्छी रणनीति को अच्छे तरीके से लागू करके ही


ईमानदरी से की गई एक छोटी सी पहल भी, एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकती है : लक्ष्य
लखनऊ। लक्ष्य की महिला कमांडरों ने "बहुजन जागरूकता" अभियान को और मजबूत करने के लिए जिला कार्यालय में एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया | जिसमे लक्ष्य कमांडरों ने भविष्य की रणनीतिओ पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि अच्छी रणनीति को अच्छे तरीके से लागू करके ही बहुजन समाज को एक सम्मानीय स्थिति प्राप्त हो सकती है| उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ईमानदरी से की गई एक छोटी पहल भी एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकती है |

उन्होंने रणनीति के क्षेत्र में मान्यवर कांशी राम जी के कई उद्धारण दिए,  उन्होंने कहा कि बिना संसाधनों के भी एक अच्छी रणनीति को ईमानदारी से लागू करके  भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है | मान्यवर कांशी राम जी ने बहुजन समाज के लोगो को बहुजन का महत्व अच्छे से  समझाया  | उन्होंने एक वोट और एक नोट का सन्देश देकर बहुजन समाज में सामाजिक क्रांति करते हुए  देश की राजनीती को हिला कर रख दिया | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो को राजनीती के मायनो को समझाया कि अगर आप लोग अपनी जातिओ की दीवारों को तोड़कर एक मजबूत भाई चारा बना लेते हो तो आप  देश के  शासक बन सकते हो और उन्होंने यह सिद्ध भी कर दिखाया  |

लक्ष्य की महिला कमांडरों ने कहा कि आंदोलन में उतार चढाव आते जाते रहते है हमें उनसे घबराने की जरुरत नहीं है और हमें अपने नेतृत्व के साथ में मजबूती से खड़े रहना चाहिए तभी जाकर बहुजन समाज  की  स्थित में सुधार सम्भव है | उन्होंने बहुजन समाज की महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर बहुजन समाज के उत्थान के लिए ईमानदारी से एक पहल करे |

लक्ष्य कमांडर सुमन कुसमाकर, रंजना रंजन, सुमिता संखवार, अनीता गौतम, सरिता भारती, मलती कुरील, मधु, अनीता, वीना देवी, लक्ष्मी गौतम, रागिनी चौधरी, चेतना राव, विजय लक्ष्मी गौतम विशेषतौर से  उपस्थित रहीं |