किसान के बेटे को पहले प्रयास में UPSC में मिली कामयाबी...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

किसान के बेटे को पहले प्रयास में UPSC में मिली कामयाबी...

नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय में रामदिरी लभरचक के किसान अजय कुमार सिंह के बड़े पुत्र विक्रम कुमार ने यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 282 रैंक हासिल की है। विक्रम ने बताया कि वे गांव के ही स्कूल से मिडिल स्तरीय पढ़ाई कर रामदीरी हाई स्कूल से वर्ष 2010 में म


किसान के बेटे को पहले प्रयास में UPSC में मिली कामयाबी...
नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय में रामदिरी लभरचक के किसान अजय कुमार सिंह के बड़े पुत्र विक्रम कुमार ने यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 282 रैंक हासिल की है। विक्रम ने बताया कि वे गांव के ही स्कूल से मिडिल स्तरीय पढ़ाई कर रामदीरी हाई स्कूल से वर्ष 2010 में मैट्रिक की परीक्षा 80 फीसदी अंक लाकर पास की।

उसके बाद +2 की पढ़ाई उन्होंने एसआरपी इंटर कॉलेज बाल किशनगंज पटना से की। 12वीं में उन्हें 76 फीसदी अंक मिले। उन्होंने बताया कि जय प्रकाश यूनिवर्सिटी से 66 फीसदी अंक लाकर स्नातक पास किया।

उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में उन्होंने यूपीएससी में 282वीं  रैंक हासिल की है। उन्होंने सफलता का श्रेयः अपने माता पिता के साथ दोस्त व गुरुजनों को दिया।