बिहार में बाढ़ का तांडव, अब तक 40 लोगों की मौत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

बिहार में बाढ़ का तांडव, अब तक 40 लोगों की मौत

नई दिल्ली। बिहार में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से भारी तबाही मची हुई है। बारिश और बाढ़ के चलते पटना सहित विभिन्न जिलों में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 9 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। बिहार में बाढ़ बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए एनडीआ


बिहार में बाढ़ का तांडव, अब तक 40 लोगों की मौतनई दिल्ली। बिहार में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से भारी तबाही मची हुई है। बारिश और बाढ़ के चलते पटना सहित विभिन्न जिलों में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 9 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

बिहार में बाढ़ बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ 22 टीमें तैनात की गई है। इसमें 6 टीमें केवल पटना में लगी है।

बिहार में आये बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की भी बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने की।


पटना में सोमवार को बारिश में कमी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। पटना के राजेंद्र नगर, एसके पुरी समेत कई इलाकों से मोटर के जरिए पानी निकालने का काम जारी है। साथ ही पटना में घरों में फंसे लोगों के लिए खाना और पीने का पानी भेजने का काम भी लगातार जारी है।