SBI में चौथी बार 50 उसके बाद कैश जमा करने पर लगेगा 56 रूपये चार्ज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

SBI में चौथी बार 50 उसके बाद कैश जमा करने पर लगेगा 56 रूपये चार्ज

नई दिल्ली। एक अक्तूबर से भारतीय स्टेट बैंक अपने बैंक चार्ज और ट्रांजेक्शन को लेकर के कई नियमों में परिवर्तन कर दिया है। बैंक एक अक्तूबर से अपने सर्विस चार्ज में बदलाव करने वाला है। बैंक के सर्कुलर के अनुसार एक अक्तूबर से आप अक महीने में केवल तीन बार


SBI में चौथी बार 50 उसके बाद कैश जमा करने पर लगेगा 56 रूपये चार्ज
नई दिल्ली। एक अक्तूबर से भारतीय स्टेट बैंक अपने बैंक चार्ज और ट्रांजेक्शन को लेकर के कई नियमों में परिवर्तन कर दिया है। बैंक एक अक्तूबर से अपने सर्विस चार्ज में बदलाव करने वाला है।

बैंक के सर्कुलर के अनुसार एक अक्तूबर से आप अक महीने में केवल तीन बार मुफ्त में पैसे जमा करवा सकते हैं। इसके बाद यदि आपने अपने खाते में 100 रुपये भी जमा किए तो आपको 50 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का चार्ज देना पड़ेगा। पांचवी या उसके बाद यदि आपने एक रुपये भी जमा किए तो आपको 56 रुपये का चार्ज देना होगा।