जातीय भेदभाव से आजादी ही देश की सच्ची आजादी होगी : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

जातीय भेदभाव से आजादी ही देश की सच्ची आजादी होगी : लक्ष्य

लखनऊ। लक्ष्य की लखनऊ टीम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण व् कैडर कैम्प का आयोजन लखनऊ के गांव बन्नौर में किया और इस पवन अवसर पर लक्ष्य कमांडरों ने वृक्षारोपण भी किया | लक्ष्य कमांडरों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश वासियो को बधाई देते हुए


जातीय भेदभाव से आजादी ही देश की सच्ची आजादी होगी : लक्ष्य
लखनऊ। लक्ष्य की लखनऊ टीम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण व् कैडर कैम्प का आयोजन लखनऊ के गांव बन्नौर में किया और इस पवन अवसर पर लक्ष्य कमांडरों ने वृक्षारोपण भी किया |

लक्ष्य कमांडरों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश वासियो को बधाई देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता पर देश के सभी नागरिको का अधिकार है और देश के सभी नागरिको को स्वतंत्रता की किरण समानता के रूप में मिलनी चाहिए | लक्ष्य कमांडरों ने जोर देते हुए कहा  कि  जातीय  भेदभाव से आजादी, देश की  सच्ची आजादी होगी |

उन्होंने कहा कि देश में समानता का आधर मजबूत होना चाहिए, सभी नागरिको को विकास के सामान अवसर मिलने चाहिए और  भेदभाव वाले  भाव से देश को  मुक्ति मिलनी चाहिए तथा  भाईचारा वाला भाव देश में मजबूत होना चाहिए क्योकि भाईचारा ही देश की स्वतंत्रता को मजबूती प्रदान करता है |

लक्ष्य कमांडरों ने वृक्षारोपण किया और लोगो से अपील करते हुए कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके | उन्होंने पर्यावरण पर विस्तार से चर्चा करते हुए वृक्षों के लाभ भी बताये |

इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, विजय लक्ष्मी गौतम, चेतना राव, राजकुमारी कौशल, सावित्री बौद्ध, सुमन बौद्ध, फूलमती,कमला देवी, सविता, रुचि,सिल्पी,नन्दरानी, धर्म राज,रवी कुमार, अतुल कुमार, अनूप कुमार, अमित कुमार,दीपू,श्रवन कुमार, लवकुश,पवन गुप्ता, शैलेन्द्र आर्या व् लक्ष्य के सलाहकार एम. एल. आर्या ने हिस्सा लिया |