एक बार फिर सोना 40 हजार के पार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

एक बार फिर सोना 40 हजार के पार

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना मंगलवार को 595 रुपये की छलाँग लगाकर 40,195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोने का यह 29 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। गत 29 अगस्त को यह 40,220 रुपये प्रति


एक बार फिर सोना 40 हजार के पार
नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना मंगलवार को 595 रुपये की छलाँग लगाकर 40,195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोने का यह 29 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। गत 29 अगस्त को यह 40,220 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था।

स्थानीय बाजार में चाँदी में भी तेजी रही। यह 270 रुपये चढ़कर 49,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी जो इसका रिकॉर्ड स्तर है। चाँदी के सिक्कों की कीमत भी 30 रुपये बढ़कर अब तक के उच्च्तम स्तर पर पहुँच गयी।