ट्रैफ़िक नियमों के जुर्माने से मंदी की भरपाई वसूल करने के मूड में है सरकार : इमरान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

ट्रैफ़िक नियमों के जुर्माने से मंदी की भरपाई वसूल करने के मूड में है सरकार : इमरान

नई दिल्ली। 1 सितम्बर से पूरे देश में ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर नया कानून लग गया है। नए कानून के तहत पांच सौ से पच्चीस हज़ार तक का जुर्माना वसूला जाएगा। इस पर कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। इमरान अपने एक ट्व


ट्रैफ़िक नियमों के जुर्माने से मंदी की भरपाई वसूल करने के मूड में है सरकार : इमरान
नई दिल्ली। 1 सितम्बर से पूरे देश में ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर नया कानून लग गया है। नए कानून के तहत पांच सौ से पच्चीस हज़ार तक का जुर्माना वसूला जाएगा। इस पर कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

इमरान अपने एक ट्वीट में लिखते हैं – लग रहा है ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी का सारा नुकसान, ट्रैफ़िक नियमों के जुर्माने से वसूल करने के मूड में हैं साहेब ! और दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस भी सडक पर एैसे खडी रहती है जैसे उनका एकमात्र उद्देश्य चालान काटना हो न कि यातायात सुधारना !

आज से देश भर की सड़कों में ट्रैफिक के नए नियम लागू हो गये हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नागरिकों को कड़ी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहना पड़ेगा।

1 सितंबर से मोटर वाहन संशोधन अधिनियम लागू कर दिया गया है। नए-नए नियमों से अब वाहन चालकों को गुजरना पड़ना पड़ेगा। किसी भी प्रकार की ढील देने से भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।