पैदाइशी मुसलमान हूं और इस्लाम में विश्वास रखती हूं, लेकिन करती हूं हर धर्म का सम्मान: नुसरत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

पैदाइशी मुसलमान हूं और इस्लाम में विश्वास रखती हूं, लेकिन करती हूं हर धर्म का सम्मान: नुसरत

पश्चिम बंगाल की बसीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ियां पहनकर संसद पहुंचने के बाद से ही लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर चल रही हैं। इस बीच ग


पैदाइशी मुसलमान हूं और इस्लाम में विश्वास रखती हूं, लेकिन करती हूं हर धर्म का सम्मान: नुसरत
पश्चिम बंगाल की बसीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ियां पहनकर संसद पहुंचने के बाद से ही लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर चल रही हैं।

इस बीच गुरुवार को कोलकाता के इस्‍कॉन मंदिर में भगवान जगन्‍नाथ यात्रा में शामिल होने पहुंची नुसरत जहां ने स्‍पष्‍ट किया कि वह जन्‍म से मुसलमान थीं और आज भी मुसलमान हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन वह हर धर्म का सम्मान करती हैं।


इस दौरान नुसरत ने मीडिया से बात करते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं। मैं पैदाइशी मुसलमान हूं और इस्लाम में विश्वास रखती हूं। मुझे लेकर बेवजह विवाद फैलाया गया।

उन्होंने अपने खिलाफ जारी कथित फतवा जारी होने पर कहा, “मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती जो निराधार हैं। मैं अपना धर्म जानती हूं। मैं जन्म से मुसलमान रही हूं और अब भी मुसलमान हूं। यह विश्वास की बात है। आपको इसे अपने दिल के अंदर महसूस करना होगा और दिमाग में नहीं।”